चिकित्सा अधिकारी ने डॉ हेमंत मोहन की स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों की करी सराहना
होम्योपैथिक डॉक्टर्स को मार्च माह में हैल्थवर्कर्स के साथ लगेगी वैक्सीन
आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजीशियन डॉ हेमंत मोहन एवं रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन श्री सचिन दीक्षित जी ने आज सीएमओ कानपुर डॉक्टर अनिल मिश्रा जी से एक शिष्टाचार भेंट कर होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि उनकी संस्था आरोग्यधाम एवं शहर के अन्य होम्योपैथिक चिकित्सकों ने कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखें ,एवं अपनी जान की परवाह न करते हुए देश ही नहीं विदेश के मरीजों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया है ,अतः कोरोनावायरस के फ्रंटलाइन वर्कर्स में होम्योपैथिक डॉक्टर्स का नाम शामिल करते हुए जल्द से जल्द उन्हें भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए। इस पर डॉ अनिल मिश्रा ने होम्योपैथिक डॉक्टर्स को जल्द से जल्द कोरोनावायरस इन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही डॉ हेमंत से शहर के सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों के नाम की एक सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के लिए कहा। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन श्री सचिन दीक्षित जी ने कहा कि रोटरी क्लब का प्रमुख उद्देश्य है, की कोई भी गरीब व्यक्ति पैसों के अभाव में इस टीकाकरण अभियान में छूटना नहीं चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में नीतीश पांडे एवं प्रशांत शर्मा की भी उपस्थिति रही।




















