Advertisement

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 660वां जन्मोत्सव समारोह, ईदगाह चौराहा, कानपुर में संपन्न हुआ।

दिनांक 27 फरवरी 2021 को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सन्त शिरोमणि गुरू रविदास जन कल्याण समिति (रजि०). कानपुर के तत्वावधान में सन्त शिरोमणि गुरू रविदास जी का 660वाँ जन्मोत्सव समारोह अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम से परम्परागत तरीके से ईदगाह चौराहा, कानपुर में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता राजबहादुर पूर्व मुख्य प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंण्डिया एवं संचालन समिति के महामंत्री ताराचन्द्र एवं अनिल दिवाकर ने किया। मुख्य अतिथि श्री डा0 लीला प्रसाद पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ,सन्त रविदास जी एक मानवतावादी सन्त व कर्मयोगी थे। मुख्यवक्ता के रूप में अपने सम्बोधन में श्री प्रेमी जी बौद्ध वरिष्ट उपाध्यक्ष द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इण्डिया उ0प्र0 ने कहा कि आज बहुजन समाज को अपनी बुराइयों को जड़ से समाप्त करके शिक्षा की तरफ अधिक ध्यान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डा0 दुर्गेश कुमार असिस्टेन्ट प्रोफेसर राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज देश में भाई चारा एवं प्रेम स्थापित करने के लिए गुरू रविदास जी के बताए हुए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री ओम प्रकाश कुरील, ताराचन्द्र, अजीत कुमार, रोशन लाल कुरील, सन्तोष सिंह लोधी, राहुल चन्द्रा, अश्वनी, सन्दीप गौतम, लाल बिहारी लोधी, विशाल कुमार, रोहित राज, मृगराज, राजनारायण सोनकर, अविनाश ( अवि) राम दास श्री कृष्ण बालमीकि, वीरेन्द्र, अजय, राजेश गौतम, आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। सभा समापन के पश्चात कानपुर के कोने- कोने से आयीं झांकियों को प्रथम,द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार एवं मोमेन्टो तथा बुजुर्गों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।

संवाददाता:अनिल कुमार की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh