कानपुर आरमारीना ग्राउंड, अर्मापुर इस्टेट कानपुर के मैदान में आयुध निर्माणी कानपुर के अंतर अनुभागीय, ” ऑर्डनेन्स डे-नाईट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (OPL) का शुभारम्भ हो रहा है। यह खेल निर्माणी कर्मचारियों के स्वास्थय एवं मानसिक तनाव को कम करने एवं खेल भावना के माध्यम से स्वस्थ्य रहने का सन्देश दिया जा रहा है। आयुध निर्माणी कार्य- समिति के द्वारा इस खेल का आयोजन किया जा रहा है। कार्य-समिति का कहना है कि खेल के माध्यम से हम एक दुसरे से मेल मिलाप बढ़ा सकते है तथा कर्मचारियों एवं प्रशासन के मध्य इंडस्ट्रियल रिलेशन और भी अधिक मधुर एवं मज़बूत हो सकते है यह टूर्नामेंट दिनांक 04-05-2024 से प्रारंभ है तथा नाईट में दो मैच 06:00 बजे एवं 09:00 बजे से प्रारंभ होगा तथा जिसमे फाइनल समेत 46 मैच खेले जायेंगे तथा प्रत्येक मैच 16 ओवर का पॉवर प्ले के साथ तथा सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच 20- 20 ओवर का खेला जायेगा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ निर्माणी के प्रभारी कार्यकारी निदेशक श्री संदीप कन्हाई जी के द्वारा किया जा रहा है। श्री सदीप कन्हाई जी ने कहा की कार्यसमित के द्वारा आयोजित इस खेल का स्वागत करते है। तथा क्रीडा अधिकारी श्री सुधीर यादव जी ने भी कार्यक्रम के आयोजक कार्यसमित सदस्यों को भी धन्यवाद दिया कि कोविड – 19 के उपरान्त ऐसा आयोजन नहीं हो पा रहा था, जिसको आप लोगो ने बहुत ही अव्य तरीके से आयोजित किया है। जिसके लिए पूरी कार्यसमित का धन्यवाद दिया जाता है इस कार्यक्रम के आयोजक कार्यसमिति के उपाध्यक्ष आफताब अहमद सचिव दीनानाथ शर्मा, अजय पाल सिंह, दीपक उपाध्याय, अनिल प्रधान, अनिल दास जितेन्द्र सिंह, कमल किशोर, आर के कटियार, शिवेंद्र सागर, तिलक गौरैया, रोहित, अमित सिंह, आशीष सिंह, पवन कुमार, रोहित भोली, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, विनीत सिंह मुन्नी लाल, अरविन्द कुमार, इत्यादी लोग के सहयोग से किया जा रहा है।



















