कानपुर पहुँचे अखिलेश यादव व राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना, राहुल बोले मेड इन चाइना की जगह मेड इन कानपुर बनाना है।
लोकसभा 2024 के चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी व अखिलेश यादव कानपुर पहुँचे जहाँ उन्होंने कानपुर के जीआईसी ग्राउंड में एक संयुक्त जनसभा को सम्बोधित किया, संयुक्त जनसभा में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा
जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है और सातवें चरण में जनता अपनी नाराजगी वोट देकर सरकार को खत्म करने का काम करेगी, वही उन्होंने पेपर लीक पर हमला बोलते हुए कहा कि ये अपना लीकेज नही रोक पा रही है,अग्निवीर व्यवस्था को हमेशा के लिए खत्म करने की बात कहते हुए कहा कि कानपुर की जनता जानती है कि ये सरकार बिजली नही बना रही है बल्कि बिजली का बिल महंगा कर रही है।उन्होंने कहा कि कानपुर के लोगों को रोजगार देकर कानपुर को कामपुर बनाना है ताकि बेरोजगारी को दूर किया जा सके, ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है।
वही राहुल गांधी में मच से बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले तीन साल से इंडिया गठबंधन मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ रही है।राहुल ने कहा कि 4 जून को नरेंद्र मोदी देश केप्रधानमंत्री नही बनेंगे और यूपी में इंडिया गठबंधन को 50 सीट मिल रही है,इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो को जनता का मेनिफेस्टो बताया है, राहुल ने कहा कि कानपुर को मैनचेस्टर कहा जाता था कानपुर के सामने मेड इन चाइना भी नही टिक सकता है मोदी ने हाथ नही गला काटा है गलत नोटबन्दी व जीएसटी लगाकर व्यापार को खत्म करने का काम किया है,मोदी ने अम्बानी व अडानी का कर्जा माफ किया है किसी गरीब का नही, साथ ही राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से करोड़ो रूपये वसूले थे और आप लोग मर रहे थे,अम्बानी व अडानी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि उनको कैसे मालूम कि अम्बानी व अडानी टेम्पो से पैसे भेजते है अगर उनको पता था तो अभी तक इन लोगो के ऊपर ईडी व सीबीआई क्यों नही भेजी गई। 10 साल पीएम मोदी ने अडानी अम्बानी का नाम नही लिया अंत मे पीएम भागते हुए अम्बानी व अडानी का नाम ले रहे है जिस दिन उन्होंने नाम लिया था उसी दिन मोदी ने अपनी हार मान ली थी। राहुल बोले सरकार बनी तो एक टैक्स होगा वो भी गरीब और किसान के लिए होगा किसी अम्बानी व अडानी के लिए नहीं। महिलाओं को लेकर राहुल ने बोला कि महिलाए पहले बाहर काम करती है फिर घर जा कर एक्सट्रा काम करती है इस लिए महिलाओं के लोए महालक्ष्मी योजना लाने जा रहे है और गरीबी व बेरोजगारी की दीवार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। इसी लिए इंडिया गठबंधन एक साथ लड़ रहा है और अम्बानी की सरकार हटाकर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।


















