आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर SR momos के चौथे आउटलेट का आवास विकास में शुभारंभ हुआ इस अवसर पर एस आर मोमोस के ओनर सौरभ राना ने बताया कि अभी तक हमारे तीनों रेस्टोरेंट में चाइनीज फूड्स ही उपलब्ध थे अब चौथे रेस्टोरेंट में चाइनीज के साथ साउथ इंडियन का टॉप कोर्स रखा है जिससे कि सभी प्रकार के ग्राहक संतुष्ट हो पाए इस अवसर पर गोरखा परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल थापा और उनकी माता श्रीमती जमुना देवी (मुन्नी राना) जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर खड़क सिंह, शेर बहादुर राना, चुन्नी राना, ज्योति थापा, कोको थापा, अमित थापा, विष्णु थापा, राशि शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे!
संवाददाता सागर गुप्ता


















