Advertisement

चौथे चरण के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा पुलिस लाइन में जवानों को किया गया ब्रीफ डीएम पुलिस कमिश्नर अर्धसैनिक बल के अधिकारी रहे मौजूद

 

कानपुर में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए बाहरी जनपदों से फोर्स शहर आ गया है, जिसको पुलिस लाइन में ब्रीफ किया गया, शहर में पैरामिलिट्री, पीएसी,केंद्रीय पुलिस बल के 5 हजार से ज्यादा वर्दीधारियों की निगरानी में चुनाव कराया जाएगा

आपको बताते चलें कि शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने अर्धसैनिक बल, पुलिस, होमगार्ड और पीएसी के जवानों को चुनाव आयोग के दिशानिर्देश की जानकारी दी। बताते चलें कि मतदान कर्मियों को अपने साथ ड्यूटी कार्ड रखना अनिवार्य किया गया है, इसके साथ ही मतदान केंद्र में कोई भी मोबाइल नही ले जा सकेगा। जो लोग वाहन से आएंगे उन्हें मतदान केंद्र से 200 मीटर पहले रोक दिया जाएगा। वही आला अधिकारियों ने फोर्स को मतदाता, बुजुर्ग, महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए है। मतदान केंद्रों पर पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल रहेगा, जीपीएस लगी बसों में ईवीएम को भेजा जाएगा। वही ब्रीफिंग के दौरान एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि शहर के सभी मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, थाना मोबाइल राउंड करते रहेंगे, उधर जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षाबल का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वह बूथ पर पूरी सजगता बनाकर रखें। ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा न हो सके। शांतिपूर्वक मतदान कराना प्राथमिकता है ।।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh