Advertisement

दून इंटरनेशनल स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का अंतिम दिन सम्पन्न हुआ

दून इंटरनेशनल स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का अंतिम दिन सम्पन्न हुआ

चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

कानपुर चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित केएसएस इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन पांच राउंड के उपरांत केडीएमए स्कूल ने विजेता का ताज अपने नाम किया दून इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुई दो दिवसीय बालक वर्ग की प्रतियोगिता में आज चौथा व पांचवां राउंड खेला गया फाइनल राउंड में केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल ने 17.5 अंकों के साथ विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी की टीम 14.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और केआर एजुकेशन सेंटर 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। बोर्ड नंबर एक पर एसकोमिया एकेडमी के अनुज यादव, बोर्ड नंबर दो पर गुलमोहर स्कूल के प्रिंस सविता, बोर्ड नंबर तीन पर आर्चीज हाईस्कूल के अंशुमन शुक्ला, बोर्ड नंबर चार पर न्यू किंग्सटन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के समर निषाद व बोर्ड नंबर पांच पर संयुक्त रूप से सीएचएस एजुकेशन सेंटर के तन्मय व अभय पाण्डेय को बोर्ड विजेता घोषित किया गया। विजेताओं को विद्यालय के निदेशक सरदार अमरप्रीत सिंह, प्रबंधक सरदार हर्षप्रीत सिंह, प्राचार्या डॉ. कृष्णा चौहान, केएसएस पर्यवेक्षक कविता खन्ना ने विजेताओं और बोर्ड विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नेशरनल चीफ ऑर्बिटर हरीश रस्तोगी, कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, कमल खेमानी, अनिल बाजपेयी, रूपा शुक्ला, मोनिका, डॉ. राम पंजवानी शिशुपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

* संवाददाता सागर गुप्ता

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh