कानपुर।समाजसेवी इसरार अहमद की याद में बीपीएल ट्रॉफी का फाइनल मैच जाजमऊ स्थित मैदान पर हुआ। इसमें खीजर इंटरनेशनल ने एसएनजेड इलेवन को 96 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
खीजर इंटरनेशनल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 4 विकेट पर 117 रन बनाए। इसमें फहाद ने 62 रन की पारी खेली,तो गेंदबाजी में मो. जुनैद अली ने एक को आउट किया। जवाब में एसएनजेड इलेवन की टीम आठ ओवर में नौ विकेट पर 21 रन ही बना सकी,टीम से कोई भी खिलाड़ी दहाई का आकांड़ा भी नहीं छू सका। गेंदबाजी में महबूब व मो.फैजान ने दो-दो विकेट, अभिषेक ने तीन को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब फहाद को मिला। मुख्य अतिथि विधायक हसन रूमी ने विजेता टीम को 37500 रुपए व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर आयोजक इकरार अहमद, सरफराज अहमद,सईद .सरवर.कौसर .ओवैस .दिलशाद अली .अनवर .जग्गू . ओवैस, अन्य सदस्य मौजूद रहे।
खीजर इंटरनेशनल बना बीपीएल ट्रॉफी का चैम्पियन


















