Advertisement

विकलांग एसोसिएशन ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

कानपुर। विकलांग एसोसिएशन ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए विजय नगर चौराहे से यातायात जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली में दिव्यांगजन हांथो में तख्ती लिये हुए थे,जिसमें लिखा था। हेलमेट नहीं लगाओगे तो हम जैसा हो जाओगे,नशा करके गाड़ी चलाओगे – यम लोक पहुँच जाओगे, सुरक्षित जीवन का अर्थ है – सुरक्षा बिना सब ब्यर्थ है, जो बचाये अपना अंग सारि खुशियाँ उसके संग, मत करो इतनी मस्ती – जिन्दगी नहीं है सस्ती।

इस अवसर पर विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि अधिकतर दुर्घटना बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अनट्रेन्ड व्यक्तियों के वाहन चलाने, ओवरलोड सवारी ढोने, नशा करके वाहन चलाने, तेज गती से वाहन चलाने के कारण होती है, दुर्घटना करने वालों में बच्चों के साथ साथ शिक्षित पढे लिखे लोग भी शामिल है। ये लोग दुर्घटना करके खुद घायल होते हैं और दुसरों को घायल करके दिव्यांगता का शिकार बना देते हैं।
मार्ग दुर्घटना में 20 फीसदी के लगभग लोग दिव्यांगता के शिकार हो जाते हैं जो चिन्ता का विषय है।
विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि समाज के सभी नागरिको की जिम्मेदारी है कि वो यातायात नियमों का खुद पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करे।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि मार्ग दुर्घटना रोकना केवल पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है सभी नागरिकों को भी अपनी स्वयं की सुरक्षा को लेकर जारूक होना चाहिए।
जागरूकता रैली में में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, गौरव कुमार, अनुराधा गुप्ता, सीमा कुशवाहा, गोमती, याशमीन, सरला, त्रिप्ती खरे, राजेश कुमार शुक्ला, रोली शुक्ला, दिलीप कुमार, अर्जुन कुमार, रंजीत सिंह, रोहित आदि शामिल थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh