कानपुर देहात:जिले में पुलिस जनता का हर संभव सहयोग और मित्रतापूर्ण व्यवहार कर एक अच्छी छवि बनाने की दिशा में सराहनीय काम कर रही है।इसी तरह का ताजा मामला रविवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा चौकी से सामने आया है।यहां मित्र पुलिस अब संवेदना समझ काम कर रही है।अकसर पुलिस का नाम सुनते ही।लोगों के जहन में तमाम रौबदार तस्वीरें उभर कर सामने आती है,लेकिन अकबरपुर कोतवाली के बारा चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज भागमल सिंह का इंसानियत भरा चेहरा देखने को मिल रहा है।जिन्होंने भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा के समीप एक शिविर लगाकर सड़क से गुजरने वाली एक-एक गाड़ी को रोक कर पौधों का वितरण और राहगीरों को रोक कर ठंडा शरबत,नींबू पानी और पौधों का वितरण करते हुए चौकी इंचार्ज ने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए किसी खास समय की जरूरत नहीं है कभी भी की जा सकती है।इस भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है,बढ़ती गर्मी से लोग परेशान है,ऐसे में पानी पिलाना पुन्य का काम है..बारा चौकी इंचार्ज भागमल सिंह की रहमदिली का ये कार्य लोगों को बहुत पसंद आ रहा है!!
भीषण गर्मी से राहत दिलाने को हाइवे पर शिविर लगा कर शर्बत वितरण किया..


















