पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर 1 की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषड़ आग
मामला पनकी थाना क्षेत्र का एम.एम.सी ट्रेड नामक कपड़ा फैक्ट्री में आग ने मचाया ऐसा तांडव कि मच गई जान बचाने के लिए भगदड़।
देखते ही देखते आग ने ले लिया विकराल रूप।
सूचना को तुरंत अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर फजलगंज,पनकी,मीरपुर,किदवई नगर फायर स्टेशन से 6 दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुंची।
फायर कर्मियों के अथक प्रयास व सूझ बूझ से आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के निर्देशन में एफ.एस.एस.ओ परमानंद पांडेय, एफ.एस.सीओ शमीम,फायर मैन आनंद,रामदेव,सत्यप्रकाश,मोनू,सुनील व मनोज ने कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझा दिया।
कोई जनहानि की सूचना नही है अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा


















