Advertisement

बाबा अमरनाथ के लिए भेजा गया भंडारा

चकेरी के लाल बंगला बाजार से श्री बाबा सिद्धनाथ अमरनाथ सेवा मण्डल की ओर से शनिवार को बाबा अमरनाथ के लिए भंडारा भेजा गया, जिसको विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर के बाबा अमरनाथ के भंडारे को रवाना किया, अध्यक्ष केके श्रीवास्तव ने बताया की पिछले 19 वर्षो से लाल बंगलें के समस्त व्यापारियों के सहयोग से ये भंडारा भेजा जाता है, जिसमे हर छोटी से छोटी व बड़ी सामग्री भेजी जाती है फिर चाहे वो रिफाइंड हो देशी घी हरी सब्जी से लेकर दूध व बिस्कुट दवाइयां तक जिसको संस्था के सदस्यों द्वारा भेजा जाता है, वही  संस्था का भंडारा भी बाबा अमरनाथ मे चलाया जाता है, जिसे लाखो श्रद्धांलू ग्रहण करते है, इसमें  संस्था के प्रत्येक सदस्य व लाल बंगला के व्यापारियों का बड़ा सहयोग होता है,

बाबा सिद्धनाथ अमरनाथ सेवा मंडल के इस भंडारे में सहयोग के रूप में समस्त व्यापरी, जिसमे डब्बू (विवेक )संतोष,दीपू दद्दा,अरविन्द चौरसिया,रतन गुप्ता, राजीव, नितिन, मनीष शामिल है,

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh