कानपुर ब्रेकिंग
बाइक पर स्टंट करना पड़ा भारी मामला कोहना थाना क्षेत्र का
नवयुवक फिल्मी हीरो की तरह बाइक पर कर रहा था स्टंट
सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल।
बाइक के नंबर से पुलिस ने नवयुवक के बारे में लगाया पता
नवयुवक का नाम अनुज बताया जा रहा है।
स्टंटबॉय अनुज पर 12000 रुपए का चालान किया गया है।
अनुज के खिलाफ आईपीसी 336 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
साथ ही साथ आईपीसी191 की कार्यवाही भी की जायेगी।
शहर के तमाम बाइक पर स्टंट करने वाले शायद अब खुलेआम सड़कों पर करतब करते न दिखाई दें।


















