Advertisement

रेलबाजार पुलिस ने शिवनारायण टंडन सेतु के पास हुई मुठभेड़ में मादक पदार्थ माफिया को गिरफ्तार किया है

कानपुर। रेलबाजार पुलिस ने शिवनारायण टंडन सेतु के पास हुई मुठभेड़ में मादक पदार्थ माफिया को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी ने रेलबाजार थाना प्रभारी पर गोली चला दी।  गोली बुलेट प्रूफ जैकेट में लगने से वह बाल बाल बच गए। वहीं जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद आरोपी को उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे हैलट रेफर किया गया। इस दौरान पुलिस ने मीडिया से आरोपी को बातचीत नहीं करने दी।
रेलबाजार थाना प्रभारी के अनुसार चकेरी के हरजेंद्रनगर  काज़ीखेड़ा निवासी बलराम राजपूत मादक पदार्थ माफिया है। उसके खिलाफ चकेरी थाने में कुछ दिन पहले युवक का अपहरण कर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को सूचना पर पकड़िया तिराहे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तभी आरोपी बलराम बाइक से निकलने लगा। पुलिस को देखकर  बाइक मोड़ दी और शिव नारायण टंडन सेतु की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेरेबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। तभी आरोपी ने अपने पास मौजूद नाजायज पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिससे रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा के गोली बुलेट फ्रूफ जैकेट में जा लगी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आरोपी के बायें पैर में गोली मारी और वो घायल हो गया। इसके बाद पुलिस उसे उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल लेकर आई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसे जेल भेजा जाएगा ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh