आज दिनांक 10-06-2024 को पुलिस आयुक्त कानपुर नगर श्री अखिल कुमार द्वारा हाल ही के दिनों में थाना कल्याणपुर क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग की घटना से सम्बन्धित घटनास्थल का निरीक्षक किया गया एवं घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने व भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मौके पर मौजूद अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना क्षेत्र का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान लोगों से ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरें लगवाने की अपील की गयी। इस दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजय ढुल, अपर पुलिस उपायुक्त श्री विजेन्द्र द्विवेदी , सहायक पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री चित्रान्शु गौतम एवं सम्बन्धित थाना प्रभारी मय फॉर्स के साथ मौजूद रहे।
चैन स्नैचिंग की घटना से सम्बन्धित घटनास्थल का निरीक्षक किया गया


















