Advertisement

एक किलो सोने की चोरी का खुलासा

कानपुर चकेरी थाने की चौकी प्रभारी की मेहनत रंग लाई , एक किलो सोने की चोरी का कर दिया खुलासा, लाल बंगला चकेरी चौकी के प्रभारी आदेश सिंह ने चंद दिनों में जिस तरीके से मिशन त्रिनेत्र के तहत कानपुर कमिश्नरेट अपराध और अपराधियों के विरुद्ध एक अभियान चला रही है,

उसी कड़ी में बीते 3 दिन पहले लाल बंगला हरजिंदर नगर कालीबाड़ी में रहने वाले सर्राफा व्यापारी के घर से लगभग 1 किलो सोना चोरी हो जाती है, जिसकी कीमत सर्राफा बाजार मे लगभग 72,0000 लाख रुपए बताई जा रही है,

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई जाती है, जिसकी जिम्मेदारी चौकी लाल बंगला प्रभारी आदेश सिंह को दी जाती है, पीड़ित विपिन ने पुलिस को यह भी बताया कि हमारे यहां काम करने वाली एक नौकरानी ने यह सोना चुराया है लेकिन इसके पुख्ता सबूत कोई नहीं थे, चकेरी पुलिस के लिए यह एक कड़ी चुनौती का विषय था,

लाल बंगला चौकी प्रभारी आदेश ने सभी सीसीटीवी फुटेज को बार-बार देखा, सभी सबूत पर बारीकी से जांच करी, और कड़ी पूछताछ के बाद सच सामने आखिर आ ही गया, घर की ही नौकरानी ने कबूला कि सोना उसी ने ही चुराया है,आज सर्राफा व्यापारी विपिन सिंह ने कानपुर कमिश्नरेट का धन्यवाद किया है, लाल बंगला चौकी प्रभारी आदेश सिंह को धन्यवाद दिया है, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह का धन्यवाद दिया है,

वही डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने मीडिया से बात करते हुए चोरी किए गए सोने की बरामद की पूरी जानकारी दी, सोना बरामद करने वाली टीम को 25,000 हजार का इनाम भी घोषित किया है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh