कानपुर,उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेश महामंत्री पुष्पेंद्र जयसवाल प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा के सौजन्य से नयागंज स्थित बैठक हुई वहीं उन्होंने बताया कि लखनऊ राजधानी में एक भव्य बैठक बोर्ड मेंबर्स की रखी गई है जिसमें उत्तर प्रदेश में स्वर्ण कला बोर्ड का गठन करने की प्रदेश सरकार से माँग कि जायेगी सभी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी और महिला जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे इस बैठक में बहुत ही अहम फैसले लिए जाएंगे ज्वेलर्स संबंधित और स्वर्णकार के हित में विशेष नई रणनीति तैयार की जाएगी इसके साथ ही वहां पर सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं राजनीतिक नेता भी मौजूद रहेंगे इसके लिए कानपुर में एक अहम बैठक रखी गई है जिसमें हम सभी लोग एकजुट होकर यहां से जाएंगे बैठक में यह भी चर्चा की गई है की भाव को देखते हुए व्यापार को कैसे सुरक्षित रखा जाए एवं लूटपाट की जो घटनाएं हो रही है उसे कैसे बचा जाए और पेमेंट को लेकर क्या नई रूपरेखा होनी चाहिए साथ ही बाजार में आरटीजीएस का भाव खोलना चाहिए इस मौके पर किशोर सक्सेना,जमुना प्रसाद वर्मा, मोहम्मद अफान,सुरेश चंद गुप्ता,बॉबी वर्मा,कपिल वर्मा,मनीष गुप्ता,राजेंद्र वर्मा,राकेश वर्मा एवं अन्य सभी शामिल रहे।


















