इस भीषण गर्मी के बीच लोगों का जीना बेहाल हो चुका है। ऐसे में अब लगातार बढ़ रही गर्मी की समस्याओं के बीच अब रोजवुड टीम ने एक नया अभियान चलाया है। जिसको लेकर उनके द्वारा प्रेसवार्ता की गई है। इस दौरान रोजवुड टीम के जनरल मैनेजर प्रशांत पांडे ने बताया कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 1 हजार वृक्ष लगाने का निर्णय किया गया है। 16 जून को पितृ दिवस के अवसर पर एक पिता रूपी 1 हजार पौधों का रोपण कर उन्हे सींचा जायेगा। इसका प्रमुख उद्देश्य समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इस मौके रोजवुड के एमडी रजत चौहान,अतुल शुक्ला और रवि रत्नाकर मौजूद रहे।
होटल रोजवुड फादर्स डे पर करेगा 1 हजार पेड़ का रोपण


















