कानपुर । जाजमऊ आगामी त्यौहार ईद उल अजहा की नमाज को सकुशल अदा करने के लिए पुलिस तैयारी में जुट गई है, त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए जाजमऊ के एस टी ग्रांड मैरिज हॉल में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम धर्म गुरु व मस्जिद के इमामो के साथ की गई बैठक ।
नमाजियों से सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर नमाज अदा ना करने की अपील की गई साथ ही बकरा ईद के त्यौहार को सौहार्दपुर ढंग से मनाने और खुले में कुर्बानी न करने के हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए डीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने त्योहारों में होने वाली समस्याओं की जानकारी लेकर उसके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए गए वही समस्त थाना प्रभारी को संवेदनशील स्थान पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद से सतर्क निगरानी बनाए रखने का दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा, इंस्पेक्टर जावेद अहमद, इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्र, समाज सेवक अनवार हुसैन जेपी शर्मा ,समस्त चौकी इंचार्ज के साथ के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
ईद उल अजहा की तैयारीयों को लेकर डीसीपी पूर्वी द्वारा की गई पीस कमेटी की बैठक


















