Advertisement

पर्यावरण स्वच्छता का सन्देश के साथ किया शरबत वितरण

कानपुर।चकेरी के जगई पुरवा चौराहे पर आनंद नगर सेवा समिति व ओमर वैश्य समाज की ओर से  गंगा दशहरा पर शरबत वितरण किया गया जिसमे कई प्रकार के शरबत का वितरण किया गर्मी को देखते हुए आम पन्हा,जलजीरा,नीबू पानी,  का शरबत वितरण किया समिति के लोगो ने बताया की शरबत वितरण मे खास तौर से पर्यावरण का खास ख्याल रखा गया जिसमे लोगो को स्टील के ग्लास मे शरबत का वितरण किया गया जिससे सड़क पर कूड़ा भी नहीं फैला और लोगो ने गर्मी मे शरबत का जायका भी लिया वही समिति के लोगो ने खुद बर्तन धोए इस दौरान समिति व समाज के अखिलेश गुप्ता, अमर गुप्ता, चन्दन, राजेश, अन्नू, श्रवण, दिलीप, बबलू पाल,अनुराग रहे

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh