कानपुर भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में सिंधु सम्राट महाराजा दाहिरसेन के बलिदान दिवस के अवसर पर रविवार को लिटिल चैंम्स किड्स आई केयर सेंटर में 16 वर्ष के बच्चों का निशुल्क नेत्र प्रशिक्षण कराया गया इस दौरान अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जिन बच्चों की आई साइड भी कमजोर निकली उन्हें समिति की ओर से निशुल्क चश्मा तथा दवाइयां भी प्रदान की गई कार्यक्रम की शुरुआत सिंधु सम्राट के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक अगनानी ने बताया कि शाम तक चले नेत्र प्रशिक्षण में करीब 200 से अधिक बच्चों की आंखों की जांच की गई है जिन बच्चों की आंखों में दिक्कत पाई गई है उन्हें दवाइयां तथा चश्मा भी उपलब्ध कराए गए हैं समिति इस प्रकार के कार्यक्रम बीते कई वर्षों से लगातार करती चली आ रही है और आगे भी करती रहेगी ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके इस दौरान समिति से जुड़े पदाधिकारी की ओर से बच्चों को उपहार भी भेंट किए गए उन्होंने बताया कि कनिका हॉस्पिटल से सीनियर डॉक्टर डॉक्टर शरद बाजपेई दो शोभित पांडे डॉक्टर शकुंतला पांडे ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर बच्चों का नेत्र प्रशिक्षण किया इस मौके पर मौजूद रहे इंद्रजीत आहूजा,,, ओमप्रकाश बदलानी,,, दीपक अंसवानी,,, विक्की छाबड़ा,,, मनोज गनवानी,,, गोविंद खत्री,,, कुलदीप,,, दिलीप,,, आदिल लोग मौजूद रहे!
महाराजा दाहिरसेन की स्मृति पर हुआ नेत्र प्रशिक्षण


















