Advertisement

कानपुर के जाजमऊ में एमएम जेड टेनरी के टेनरी कर्मी की संदिग्ध मौत, गेट के बाहर शव रख कर हंगामा, मुआवजे की मांग

कानपुर के जाजमऊ स्थित एमएमजेड टेनरी में संदिग्ध परिस्थितियों में टेनरीकर्मी की मौत से हंगामा मच गया । मृतक के भाई महबूब आलम के अनुसार मृतक 24 वर्षीय युवक अब्दुल वजूर मूल रूप से बिहार निवासी था लेकिन पिछले कई सालों से टेनरी के अंदर ही रहता खाता था और टेनरी के विभिन्न कामों में हाथ बटाता था ।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तक अब्दुल सामान्य था लेकिन अचानक दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते उसकी मौत हो गयी ।
मृतक के भाई के अनुसार टेनरी के ठेकेदार ने उनके भाई के गश खाकर गिरने के बाद उसे पास ही के चाय के होटल पर तख्त पर ला कर लेटा दिया, उनको भी सूचना नही दी । जब पास ही कि खालिद टेनरी में काम करने वाले मृतक के भाई ने चाय की दुकान पर भीड़ देखी तो पता लगा कि उसके भाई को ठेकेदार यहां डाल गया है, फौरन ही महबूब आलम अपने भाई को लेकर पास के अस्पताल गया लेकिन वहां से उसे हैलट जाने को कहा गया, जब तक वह हैलट अस्पताल पहुंचा तब तक उसका भाई मौत की नींद सो चुका था । आज बकरीद के दिन अपने भाई के मरने से महबूब आलम काफी दुखी है और गैस की चपेट में आने से अपने भाई की मौत  बता रहा है ।पुलिस को सूचना दे दी गयी है, आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh