कानपुर।जाजमऊ के जेके चौराहे पर मंगलवार को संग्दिध परिस्थितियों में 38 वर्षीय युवक का शव मिला वहीं मौके पर पहुंचे भाई मोन्टी ने बताया कि मृतक उनका बड़ा भाई है,कुछ दिन पहले घर में दारू पीकर लड़ाई झगड़ा करता था जिसे लेकर घर वालों ने इसे घर से निकाल दिया थे कुछ दिनों से यह परदेवनपूरवा में रह रहे थे आज कुछ लोगों के द्वारा सूचना मिली कि वहां जेके चौराहे पर भीड़ लगी है एक बॉडी पड़ी है जब मैंने जाकर देखा तो उनके भाई गोलू दयाल का शव था , मृतक के भाई मोंटी ने बताया कि उनके भाई के ऊपर तेजाब डालकर हत्या की गई है उनके भाई के आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
संग्दिध परिस्थितियों में मिला शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


















