हेड कांस्टेबल 596 ब्रज किशोर (PNO 912370710) निवासी- खटकयाना समथर देहात झांसी जो वर्तमान समय में रिजर्व पुलिस लाइन कानपुर नगर में तैनात थे। दिनांक 18 जून 2024 को तीन दिवस के आकस्मिक अवकाश पर रवाना होकर अपने घर झांसी को जा रहे थे कि सेंट्रल रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 के सामने रास्ते में चक्कर आने से पास की पान मसाला की दुकान के पास बैठ गए ।
मौके पर धीरू शर्मा पुत्र साकेत कुमार शर्मा निवासी गुजर थाना घाटमपुर कानपुर नगर ने उनका सहयोग किया और तत्काल घंटाघर चौराहे पर पुलिस बूथ में आकर सूचना दी, जिस पर उप निरीक्षक श्री जग प्रताप सिंह, थाना हरबंश मोहाल तत्काल मौके पर पहुंचकर उनको पानी पिलाकर सीपीआर देते हुए मदद व जानकारी करने का प्रयास किया गया कि उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई है साथ ही उप निरीक्षक द्वारा तत्काल केपीएम अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां पर मुख्य आरक्षी को ग्लूकोज की बोतल भी चढ़ाई गई व उपचार दिया गया परन्तु दुर्भाग्यवश दौराने इलाज उपरोक्त मुख्य आरक्षी की मृत्यु हो गई । उक्त उपनिरीक्षक को कार्यालय में बुलाकर जानकारी की गई तो उपनिरीक्षक द्वारा घटना के सम्बन्ध में विवरण देते हुए बताया गया कि मुख्य आरक्षी से अनहोनी की जानकारी/पहचान के प्रयास के दौरान फोटो खींचते समय पीछे से किसी के द्वारा वीडियो बनाकर इस तरीके से प्रसारित किया गया कि उपनिरीक्षक द्वारा लापरवाही की जा रही है, उपनिरीक्षक ने बताया कि पुलिस के नाते भी उक्त कर्मी को बचाने के सभी प्रयास किए गए है। यही वास्तविकता है।


















