कानपुर। सक्षम के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर न्यू कनिका हास्पिटल स्वरूप नगर में सक्षम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलाकान्त पाण्डेय, प्रान्त प्रचारक श्रीराम, प्रान्त संघचालक भवानी भीख, सक्षम की संरक्षिका व वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती नीतू सिंह व सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष व वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डा शरद बाजपेयी सक्षम के ब्रांड एम्बेसडर सन्त सूरदास ने भारत माता व सन्त शिरोमणि अष्टावक्र जी पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डा० शरद बाजपेयी ने सक्षम के 16वें स्थापना दिवस की सभी सेवाभावी को बधाई देते हुए बताया कि यह दिव्यांगजनों के क्षेत्र में कार्य करने वाला सेवाभावी संगठन है, यह अपने स्थापना दिवस के प्रथम दिवस से ही अपनी यात्रा प्रारम्भ करते हुये आज यह वट वृक्ष रूप धारण कर चुका है। कानपुर प्रान्त के चौदह राजस्व जिलो में से यह दस राजस्व जिलों में पूर्ण इकाई व चार जिलों में यह संयोजक के द्वारा कार्य कर रहा है। 30 जून 2021 को मुझे प्रान्त अध्यक्ष बनाया गया, तब से अभी तक सम्पूर्ण प्रान्त में लगभग 857 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र, 1324 यू डी आई डी, 1154 भरण पोषण अनुदान, 943 यूनिट रक्तदान, 23269 लोगों के नेत्र परीक्षण, 21725 लोगों के निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन, 418 लोगों के नेत्रदान दिव्य दृष्टि सेवा संस्थान के सहयोग से, 09 लोगों का देहदान युग दधीचि संस्थान के सहयोग से व 25648 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व 7628 लोगों कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान किये गये और आगे भी कानपुर प्रान्त सेवा कार्य करता रहेगा। सक्षम की संरक्षिका व समाज सेवी श्रीमती नीतू सिंह ने कहा कि दिव्यांग बन्धुओं की सेवा सच्चे अर्थों में ईश्वर की सेवा है। यदि हमने अपने जीवन मैं एक भी दिव्यांग बन्धु को समाज की मुख्य धारा में लाकर खड़ा कर दिया तो समझो कि हमने कि हमने जीवन का सफल सदुपयोग किया। कार्यक्रम में कानपुर प्रान्त की डायरी व कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश की पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा प्रमुख सचिन पाण्डेय, प्रान्त उपाध्यक्ष आशुतोष बाजपेयी, कोषाध्यक्ष डा ओम पाल सिंह, प्रान्त महिला प्रमुख डा शिवा मिश्रा, प्रान्त सह सचिव शुभम् कुशवाहा, प्रान्त कला प्रमुख योगेश बाजपेयी, प्रान्त कार्यालय प्रमुख बृजेश सिंह कटियार, सह संयोजक दृष्टि बाधित प्रकोष्ठ मनमोहन मिश्रा, जिला सचिव अभिषेक मिश्रा, एडवोकेशी प्रमुख एडवोकेट दीपक यादव, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, जिला सह सचिव इमरान हैदर, संजय चौधरी, प्रवीन पाषाण, अरुण त्रिपाठी व गौरा परिवार सेवा समिति के प्रमुख सतेंद्र मिश्रा, आदित्य अग्निहोत्री, अनंत तिवारी भगवान दास जी उपस्थित रहे।
सक्षम के 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर न्यू कनिका हास्पिटल स्वरूप नगर में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया


















