Advertisement

थाना समाधान दिवस पर पुलिस आयुक्त का भ्रमण…

आज दिनांक-22.06.2024 को कमिश्नरेट कानपुर के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का पुनः प्रारम्भ हुआ है, समस्त थानों पर आये हुए शिकायकर्ताओं को सम्मान पूर्वक बिठाकर गुड़ चना व पानी पिलाकर धैर्य पूर्वक शिकायतों को सुने जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे। विशेष रूप से जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए राजस्व विभाग से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भी थाना दिवस पर उपस्थिति सुनिश्चित की गई है, जिससे जमीन व राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों का भी उचित रूप से निस्तारण हो सकेगा, इसी क्रम में पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा कमिश्नरेट कानपुर नगर के विभिन्न थानों-कर्नलगंज, सीसामऊ, रायपुरवा व चमनगंज आदि में भ्रमण किया गया। भ्रमण में थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात आदि को देखा गया, सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी मौजूद रहे, पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई बेहतर किये जाने तथा आगन्तुकों से सम्मान पूर्वक व्यवहार किये जाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh