Advertisement

जाजमऊ पुलिस ने छापा मारकर लेदर बेल्टो वाले कॉपी राइट कारखाने वाले को धर दबोचा

कानपुर जाजमऊ थाना अंतर्गत तिवारीपुर के एक कारखाने मे लिवाइस और टामी हिल्फिगर कम्पनी के डुप्लीकेट बेल्ट बनते हुए जाजमऊ पुलिस ने पकडा
वही कम्पनी के अधिकृत अखिलेश पुत्र महाराज सिंह ने बताया काफी दिनों जाजमऊ में दोनो कंपनियों के नाम से नकली उत्पाद बना कर बाजार में बेचने की शिकायत आ रही थी जिसकी रिपोर्ट जाजमऊ में थाने करने पर पुलिस ने तिवारीपुरवा ताड़बगिया निवासी फैजुल हसन 25 वर्ष पुत्र ताहिर हुसैन के फैक्ट्री में छापा मांर कर वहा से लिवाईस की मार्का लगी हुई 384 बेल्ट 385 लेबल 14 बेल्ट के बक्कल 1540 लेबल के साथ टामी हिल्फिगार कम्पनी का 210 बेल्ट 95 बक्कल बरामद किया
जिसकी कीमत बाजार में एक लाख पचास हजार है ए सी पी अंजली विश्वकर्मा ने बताया पकड़े गए अभियुक्त को कपिराईट एक्ट के तहत धारा 63 वे धारा 65 ट्रेडमार्क अधिनियम के तहत धारा 103 व 104 मुकदमा अपराध संख्या 128/24 दर्ज कर आगे की कार्यवाही जाजमऊ पुलिस द्वारा किया जा रहा है

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh