Advertisement

कोहना पुलिस ने शातिर लुटेरों को दबोचा

कोहना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को एक बाल अपचारी संग गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए लुटेरों के पास से लूट का माल बरामद करने के साथ ही उस ई रिक्शा को भी बरामद किया गया है जिससे वह लूट को अंजाम देते थे डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कोहना पुलिस ने मुखबिर खास की निशादेही सरफराज अहमद उर्फ फरमान उर्फ डेन्जर पुत्र नियाज अहमद नि0-11/176 मकबरा जमुना पेडे वाले के पास ग्वालटोली थाना ग्वालटोली उम्र करीब 24 अंकित बाल्मीकि उर्फ अंकित टप्पेबाज पुत्र हरिश्चन्द्र नि0-12/3 खलासी लाइन थाना ग्वालटोली उम्र करीब 24 वर्ष व बाल अपचारी थाना ग्वालटोली कानपुर नगर उम्र करीब 14 वर्ष को के०एफ०सी० तिराहा वी आई पी रोड से गिरफ्तार किया है। बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लुटेरों का आपराधिक इतिहास भी है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh